scorecardresearch
 

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी

दक्षिण भारत के दो राज्‍य और एक केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
करुणानिधि
करुणानिधि

दक्षिण भारत के दो राज्‍य और एक केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. तमिलनाडु के लगभग साढे चार करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. यहां करुणानिधि की अगुवाई वाली डीएमके गठबंधन और जयललिता की अगुवाई वाले एआईएडीएमके गठबंधन के बीच सीधा मुक़ाबला है.

चुनाव में मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, उनकी प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता, करुणानिधि के बेटे और उपमुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं डीएमडीके प्रमुख सह अभिनेता विजयकांत जैसे दिग्गजों सहित कुल 2,773 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा.
केरल की 140 सीटों के लिए मतदान

केरल में भी बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक तैय़ारी की गई है. केरल के मतदाता विधानसभा की 140 सीटों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

यहां लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और कांग्रेस की अगुवाई वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच सीधा मुक़ाबला है. एलडीएफ के नेता और मुख्यमंत्री अच्युतानंदन के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती है.

राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित करने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आए थे.

पुडुचेरी में वोटिंग जारी

पुडुचेरी में विधानसभा की 30 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 23 से 30 हजार मतदाता हैं. यहां मुख्य मुकाबला कांगेस और एन आर कांग्रेस के बीच ही होने की उम्मीद है. डीएमके, एआईएडीएमके और बीजेपी भी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement