नेपाल में तीनों प्रमुख पार्टियां संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकीं जिससे देश में राजनीतिक संकट के गहराने की आशंका पैदा हो गयी है.
संविधान सभा का कार्यकाल पूरा होने पर सिर्फ तीन दिन बचे हैं. इसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने काठमांडो के पास गोकर्ण रिसार्ट में महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक में माओवादी प्रमुख प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला और प्रधानमंत्री झालानाथ खनल भी शामिल हुए. लेकिन बैठक में कोई प्रगति नहीं हुई, हालांकि नेताओं ने दावा किया कि वार्ता सकारात्मक रूप से आगे बढ़ी है.
बैठक में शामिल नेपाली कांग्रेस नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि तीनों वरिष्ठ नेता गुरुवार को भी बैठक करने पर सहमत हुए हैं ताकि मौजूदा संकट का हल निकाला जा सके. संविधान सभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त होने के मद्देनजर प्रमुख तीनों दलों ने द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय विचार विमर्श तेज कर दिया है.