scorecardresearch
 

सोहराबुद्दीन केस: पुलिस के शिकंजे से मुख्‍य गवाह फराह

सोहराबुद्दीन शेख मामले में गिरफ्तार आरोपी सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की हिरासत से भाग निकला है. गुजरात पुलिस उसे उदयपुर से ब़डोदरा ला रही थी, उसी दौरान वह मौका देखकर भाग निकला.

Advertisement
X

Advertisement

सोहराबुद्दीन शेख मामले में गिरफ्तार आरोपी सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की हिरासत से भाग निकला है. गुजरात पुलिस उसे उदयपुर से ब़डोदरा ला रही थी, उसी दौरान वह मौका देखकर भाग निकला.

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सिल्वेस्टर सीबीआई का अहम गवाह है. इसी के बयानों के आधार पर पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह गिरफ्तार हुए थे.

सिल्वेस्टर दूसरे कई मामलों में भी आरोपी है. ऎसे में उसका गुजरात पुलिस की कस्टडी से भाग निकला सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि तुलसी प्रजापत एनकाउंटर मामले में भी गुजरात पुलिस ने ऎसी ही कहानी गढ़ी थी.

गुजरात पुलिस ने तब बताया था कि तुलसी को उदयपुर लाया जा रहा था तब वह रास्ते से भागा. बचाव में की गई पुलिस फायरिंग में वह मारा गया. अब सिल्वेस्टर का आसानी से पुलिस कस्टडी से भाग निकलना गुजरात पुलिस की नियत पर कई सवाल ख़डे कर रहा है.

Advertisement
Advertisement