scorecardresearch
 

बिहार में खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक की हत्या

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात खादी ग्रामोद्योग के भंडार प्रबंधक की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात खादी ग्रामोद्योग के भंडार प्रबंधक की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

मांझी के थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि ताजपुर फुलवरिया स्थित खादी ग्रामोद्योग के भंडार प्रबंधक लाल बाबू राय कार्यालय के ही एक मकान में रहते थे. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार को उनका शव कार्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर घोघा बधार क्षेत्र के एक खेत से बरामद किया. उनकी हत्या गला रेत कर की गई.

अभय ने कहा कि जहां से राय का शव बरामद किया गया, वहां से कुछ ही दूरी पर उनकी चप्पल और चूड़ी के टुकड़े भी बरामद किए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement