उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने यहां कहा कि उनकी सरकार राज्य में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये कटिबद्ध है.
खंडूरी यहां हज यात्रा पर जाने वाले मुसलमानों के लिये टीकाकरण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मुसलमानों के उत्थान के लिये कई योजनायें शुरू की गयी हैं. सरकार ने हाजियों की सुविधा के लिये भी कई ठोस कदम उठाये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हाजियों का कोटा बढाने के लिये भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया है. वर्ष 2003 में राज्य से हज यात्रा पर जाने वाले मुसलमानों का कोटा मात्र 450 था, जो अब बढकर 1072 हो गया है.
मुख्यमंत्रियों ने बताया कि हज यात्रा पर जाने वालों का राज्य सरकार की ओर से 2008 से दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराया जाता है, जिसमें हाजियों से कोई प्रीमियम राशि नहीं ली जाती है.
खंडूरी ने इस अवसर पर ‘हज 2011’ तथा ‘उसूल -ए -हज’ नाम की दो पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया.