विधानसभा चुनाव से पहले दामन को पाक-साफ दिखाने की कवायद में जुटी भाजपा ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को उनके पद से हटा दिया. भुवन चंद खंडूरी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
तस्वीरों में देखें 10 सितंबर 2011 की खबरें | पढ़ें
निशंक के साथ दो दौर की वार्ता के बाद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पद छोड़ने के लिए मना लिया गया. उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं.
पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने चार घंटे की बैठक के बाद गडकरी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला किया. बी सी खंडूरी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. देहरादून में कल पार्टी विधायक दल की बैठक में इस फैसले का समर्थन किया गया.’’
गडकरी ने कहा, ‘‘निशंक को यह बता दिया गया कि पार्टी चुनावों के मद्देनजर नेतृत्व परिवर्तन करना चाहती है. मीडिया में कुछ आरोप लगे हैं. पार्टी यह स्पष्ट करना चाहती है कि उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं.’’
निशंक का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
गडकरी ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करने की एकमात्र वजह आने वाला विधानसभा चुनाव है. भाजपा महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद खंडूरी के नाम को अंतिम रूप देने के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.
सूत्रों का कहना है कि निशंक को हटाए जाने का फैसला बीते शुक्रवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया था. गडकरी ने कहा कि निशंक को संगठन के भीतर सम्मान दिया जाएगा और राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान भी वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं निशंक को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के फैसले को स्वीकार कर लिया. उन्होंने यह फैसला पार्टी के हित में किया.’’
निशंक रविवार दोपहर उत्तराखंड के राज्यपाल से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप देंगे. खंडूरी के कल अथवा सोमवार को शपथ लेने की संभावना है. मुख्यमंत्री के तौर पर खंडूरी का यह दूसरा कार्यकाल होगा.