अपनी नौ वर्षीय बेटी की अपहरण के बाद हत्या की खबर सुनकर शहर के एक जानेमाने शराब व्यवसायी को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी."/> अपनी नौ वर्षीय बेटी की अपहरण के बाद हत्या की खबर सुनकर शहर के एक जानेमाने शराब व्यवसायी को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी."/> अपनी नौ वर्षीय बेटी की अपहरण के बाद हत्या की खबर सुनकर शहर के एक जानेमाने शराब व्यवसायी को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी."/>
 

अगवा बेटी की खबर सुन पिता की जान गई

अपनी नौ वर्षीय बेटी की अपहरण के बाद हत्या की खबर सुनकर शहर के एक जानेमाने शराब व्यवसायी को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी.

Advertisement
X

अपनी नौ वर्षीय बेटी की अपहरण के बाद हत्या की खबर सुनकर शहर के एक जानेमाने शराब व्यवसायी को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी.

विजयवाड़ा में वैष्णवी
नामक बच्ची और उसके पिता पी. प्रभाकर की मौत के बाद पूरे आंध्र प्रदेश में जनता का गुस्सा फूट पड़ा. राज्य सरकार बच्ची की हत्या के मामले में सुनवाई के लिए एक फास्ट ट्रैक अदालत बनाने पर विचार कर रही है.

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि अपनी बेटी की मौत की खबरों को सुनने के बाद कल रात प्रभाकर को दिल का दौरा पड़ गया और आज सुबह एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. प्रभाकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बेहोश थे और जीवनरक्षक प्रणाली पर थे.

वैष्णवी का अपहरण
30 जनवरी को उस समय कर लिया गया था जब वह अपने भाई के साथ कार में स्कूल जा रही थी. अपहर्ताओं ने कार चालक की हत्या कर दी वहीं लड़की का भाई बचने में सफल रहा. छह साल पहले भी बच्ची का अपहरण किया गया था.

वैष्णवी का शव जली हुई अवस्था में कल गुंटूर के ऑटोनगर के एक कारखाने में एक बॉइलर के भीतर मिला. माना जा रहा है कि 30 जनवरी को ही उसकी हत्या कर दी गयी होगी.

Advertisement
Advertisement