यूपी में बांदा के बीएसपी विधायक के बाद अब सूबे के एक मंत्री राकेश धर त्रिपाठी पर आरोप लग रहे हैं. इलाहाबाद में एक गांव के एक परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले अगवा हुई उनकी नाबालिग लड़की मंत्री के घर से बरामद हुई है.
इस मामले में गांव के तीन लड़कों पर बलात्कार का आरोप लगा है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि गांव के तीन नाबालिग लड़कों ने अगवा करके उसके साथ बलात्कार किया है. खास बात ये है कि अगवा हुई लड़की यूपी के मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के घर से बरामद हुई, जहां मंत्री के भतीजे ने लड़की के घरवालों को समझौता ना करने पर धमकी भी दी.
पुलिस ने केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेज दिया है. मामला मंत्री और उनके भतीजे का है, इसलिए पुलिस कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन सवाल ये है कि क्या होगी मंत्री और उनके भतीजे पर कार्रवाई.