scorecardresearch
 

संपत्ति के लिए की लैला और परिवार की हत्या: परवेज टाक

बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान के हत्याकांड में आरोपी परवेज टाक ने अपराध शाखा के जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया है कि लैला की मां शेलीना के अपने दूसरे पति आसिफ शेख को इगतपुरी स्थित फार्महाउस का संरक्षक बनाने के निर्णय की वजह से उसने लैला के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
लैला खान
लैला खान

बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान के हत्याकांड में आरोपी परवेज टाक ने अपराध शाखा के जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया है कि लैला की मां शेलीना के अपने दूसरे पति आसिफ शेख को इगतपुरी स्थित फार्महाउस का संरक्षक बनाने के निर्णय की वजह से उसने लैला के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी.

Advertisement

शेलीना का तीसरा पति टाक जम्मू कश्मीर में एक वन ठेकेदार के तौर पर काम करता था. उसके संबंध लश्कर ए तैयबा के साथ माने जाते हैं. उसने पूछताछ में बताया कि उसे शेख की शेलीना के साथ बढती नजदीकी पसंद नहीं थी.

एक स्थानीय बिल्डर शेख से भी अपराध शाखा ने लैला और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों के अपहरण के मामले में पूछताछ की है.

जांचकर्ताओं के करीबी सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जब लैला खान का परिवार इगतपुरी के फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने गया था तब शेलीना ने टाक को बताया था कि वह शेख को संपत्ति की देखभाल का जिम्मा सौंपना चाहती है. उसने इसके लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी तैयार करवा ली है.

सूत्रों ने बताया कि इसकी वजह से ही कथित हत्यायें हुईं.

Advertisement

टाक ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने लैला और परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्होंने उसे शेलीना की हत्या करते हुए देख लिया था.

जांचकर्ताओं ने नासिक जिले के इगतपुरी शहर में इस परिवार के फार्महाउस से छह कंकाल बरामद किए थे. इसके बाद ही यह संदेश किया गया था कि वे कंकाल पिछली फरवरी में गायब हुई लैला खान और उसके परिवार के सदस्यों के हैं.

शुरुआत में टाक यह दावा कर रहा था कि लैला और उसका परिवार दुबई में है. लेकिन बाद में उसने जम्मू कश्मीर पुलिस को बताया कि उसने इन लोगों की हत्या महाराष्ट्र में कर दी थी.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे धोखाधडी के एक मामले में पिछले माह गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement