scorecardresearch
 

हत्याएं और राजनीतिक संघर्ष पूरी तरह अस्वीकार्य: प्रणव

वाम मोर्चा शासित पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में हर रोज हो रहे कत्ल और राजनीतिक संघर्ष ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ हैं.

Advertisement
X

वाम मोर्चा शासित पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में हर रोज हो रहे कत्ल और राजनीतिक संघर्ष ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ हैं.

Advertisement

मुखर्जी ने जोका स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा ‘राज्य में हर रोज हो रही हत्याएं और राजनीतिक संघर्ष दुर्भाग्यपूर्ण तथा पूरी तरह अस्वीकार्य हैं.’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम मुद्दे पर मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के संपर्क में हैं.

यह पूछे जाने पर कि चिदंबरम के आग्रह के बावजूद मुख्यमंत्री अभी तक बातचीत के लिए दिल्ली नहीं गए हैं उन्होंने कहा ‘हमें इसकी जानकारी है.’ राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त करने वाले मुखर्जी ने हिंसा रुकने और राज्य में शांति लौटने की उम्मीद की.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार रात प्रणव से मुलाकात कर उन्हें लालगढ़ के नेतई गांव की स्थिति से अवगत कराया जहां माकपा के कथित सशस्त्र कैडरों ने शुक्रवार को आठ लोगों को गोली मार दी थी.

Advertisement
Advertisement