scorecardresearch
 

किंगफिशर ने संचालन बंद होने की अफवाह की खारिज

संकटग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने रविवार को अपना संचालन बंद करने सम्बंधी अफवाह को खारिज किया.

Advertisement
X
किंगफिशर एयरलाइंस
किंगफिशर एयरलाइंस

संकटग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने रविवार को अपना संचालन बंद करने सम्बंधी अफवाह को खारिज किया.

Advertisement

विमानन कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा कि कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने पायलटों के एक समूह से मुलाकात कर उन्हें उड़ान ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रहने का अनुरोध किया है.

प्रवक्ता ने विमानन कम्पनी द्वारा संचालन बंद करने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, 'ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है कि किंगफिशर अपना संचालन बंद कर सकती है.'

प्रवक्ता ने कहा कि विमानन कम्पनी अपने जब्त बैंक खातों को खुलवाने के लिए आयकर विभाग से हर प्रकार का सहयोग कर रही है ताकि समय पर वेतन का भुगतान किया जा सके और उड़ानों का संचालन सामान्य किया जा सके.

पिछले कुछ सप्ताहों से किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ान बुरी तरह से बाधित रही है.

फिलहाल विमानन कम्पनी पिछले सप्ताह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मंजूर संशोधित योजना के तहत उड़ानों का संचालन कर रही है.

Advertisement
Advertisement