नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि संकट से घिरी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने केंद्र से किसी राहत पैकेज की मांग नहीं की है.
रवि ने एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘यह मेरे मंत्रालय के समक्ष नहीं आया है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी माल्या से मुलाकात हुई लेकिन मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि उन्होंने क्या चर्चा की.’
मंत्री ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि सरकार के समक्ष न तो इस तरह का कोई राहत पैकेज लंबित है और न ही किंगफिशर एयरलाइंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे प्रस्तावित किया है.
नागरिक उड्डयन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर एक दिन में फैसला नहीं हो सकता, प्रस्ताव आने पर ही हम इस पर विचार कर सकते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अमेरिका में जामा तलाशी के संदर्भ में रवि ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यूपर्ण’ है. उन्होंने कहा, ‘यह देश का अपमान है.’
घटना के लिए अमेरिका द्वारा माफी मांगे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह इस बात की स्वीकारोक्ति है कि उसने गलत किया.