एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अन्ना की अहम सहयोगी और टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी उन संस्थानों और एनजीओ से अपनी हवाई यात्रा का पूरा किराया वसूलती थी जबकि उन्हें खुद का टिकट उससे कम कीमत पर मुहैया होता था.
पढ़ें: किरण बेदी ने प्रशांत भूषण के बयान से खुद को अलग किया
अखबार के मुताबिक किरण बेदी ने 12 बार ऐसा किया है जब उन्हें एयर इंडिया के हवाई किराए में 75 फीसदी की छूट मिली थी लेकिन उन्होंने उन संस्थानों से उस टिकट के बदले पूरा पैसा लिया जहां उन्हें व्याख्यान देने के लिए बुलाया जाता था.
देखें: अन्ना के बाद सरकार पर किरण बेदी का हमला
किरण बेदी गैलेंट्री अवार्ड विजेता हैं लिहाजा उन्हें सरकारी विमान सेवा के इस्तेमाल में टिकटों में छूट मिलती है. अखबार के मुताबिक आखिरी मामला 29 सितंबर 2011 का है.
जब किरण बेदी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयोजक उन्हें बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने के पैसे देते थे. लेकिन वो संस्था का पैसा बचाने के लिए इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती थीं. और हर यात्रा के दौरान एनजीओ के पैसे बचाती थी.
देखें: करप्शन के खिलाफ इंडिया टुडे की मुहिम के साथ किरण बेदी
साथ ही किरण बेदी ने कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं और उनके काम करने का तरीका बिलकुल पारदर्शी है.