scorecardresearch
 

केजरीवाल पर बरसी किरण, अन्ना से राह दिखाने की मांग

किरण बेदी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों के राजनीतिक राह अख्तियार करने के चलते पूर्व टीम अन्ना संदेह के दायरे में आ गई है.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

किरण बेदी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों के राजनीतिक राह अख्तियार करने के चलते पूर्व टीम अन्ना संदेह के दायरे में आ गई है.

Advertisement

किरण ने सुझाव दिया कि अन्ना हजारे को ऐसे वक्त में राह दिखानी चाहिए.

केजरीवाल के नेतृत्व वाले ‘इंडिया अगेनस्ट करप्शन’ के सिलसिलेवार प्रदर्शन को भी किरण आड़े हाथ लेते नजर आई.

उन्होंने कहा कि हम जन लोकपाल विधेयक, ‘राइट टू रिजेक्ट’ जैसे किसी उद्देश्य के लिए आंदोलन कर रहे हैं, या हम भीड़ की शक्ल वाले आंदोलनकारी हैं.

किरण ने पूछा कि क्या टीम अन्ना को भंग किए जाने से भ्रष्ट व्यक्ति अब और निश्चिंत हो गए हैं.

उनकी यह टिप्पणी ट्विटर पर आई है. दरअसल, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस के खिलाफ केंद्रित उनके रूख और भाजपा को निशाना नहीं बनाने पर सवाल उठाये जाने के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है.

किरण ने कहा कि कुछ लोगों के राजनीतिक राह अख्तियार करने पर आंदोलन के कार्यक्रम संदेह के दायरे में आ गए हैं. रास्ता दिखाने के लिए अन्ना हजारे को आगे आना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में टीम अन्ना को भंग कर दिया गया था.

इंडिया अगेनस्ट करप्शन (आईएसी) की ओर से रविवार को आयोजित एक प्रदर्शन से किरण दूर रही थी क्योंकि वह भाजपा को निशाना बनाए जाने के खिलाफ थी, जबकि केजरीवाल और अन्य लोगों का मानना है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों पर हमला किया जाना चाहिए.

केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भाजपा को निशाना नहीं बनाए जाने के अपने रूख का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने आईएसी को भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी के आवास का घेराव नहीं करने को कहा था इसलिए उसे सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी पर ध्यान केंद्रित रखना था.

उन्होंने कहा कि एक बार जब हम यह साबित कर देंगे कि मतदाता अपना विश्वास तोड़े जाने पर केंद्र या राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को दंडित कर सकते हैं, इससे बड़ा संदेश जाएगा.

चुनाव लड़ने के लिए खुद के भाजपा में शामिल होने की योजना की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा, ‘यदि मेरा राजनीतिक पार्टी के प्रति झुकाव होता, तो मैं दिल्ली की पुलिस आयुक्त के तौर पर सेवानिवृत्त हुई होती.’

किरण का मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा होना चाहिए, जिसमें हजारे और रामदेव तथा अन्य लोग शामिल हों, जो एक मजबूत लोकपाल के पक्ष में हैं.

Advertisement
Advertisement