किरण रेड्डी अब आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. किरण रेड्डी वर्तमान समय में विधानसभा अध्यक्ष हैं. आंध्र प्रदेश में हुई कांग्रेस विधायक दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में अहमद पटेल, प्रणव मुखर्जी एके एंटनी और वीरप्पा मोइली ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसैया इस्तीफा देने का फैसला किया. इस्तीफा देने की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेस में के रोसैया ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के कहने पर वे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहे हैं. इसके बाद राजभवन जाकर रोसैया ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर पुत्र जगनमोहन रेड्डी के बगावती स्वरूप को देखते हुए कांग्रेस में जो बिखराव आ रहा था उसे संभालने में रोसैया पूरी तरह नाकाम साबित हुए, जिसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला किया.