आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य पार्टी नेताओं को उन्हें राज्य के शीर्ष पद के लिए चयनित करने की खातिर धन्यवाद दिया और कहा कि वह जनता की सेवा में विपक्षी दलों सहित सबको साथ लेकर चलेंगे.
बंजारा हिल्स आवास पर रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मैडम सोनिया जी, पार्टी आलाकमान, साथी विधायकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद करता हूं. मैं पूरी क्षमता से लोगों की सेवा करूंगा.’’
तेलंगाना मुद्दे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण समिति अपना रिपोर्ट सौंपने वाली है और वs केंद्र की सलाह से सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे.