scorecardresearch
 

खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में निपुण हैं कर्स्टन: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर कोच गैरी कर्स्टन अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के बाद क्रिकेट बोर्ड से अपना अनुबंध नहीं बढ़ाते हैं,तो टीम को उनकी काफी कमी खलेगी क्योंकि उनके अंदर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की अदभुत क्षमता है.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर कोच गैरी कर्स्टन अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के बाद क्रिकेट बोर्ड से अपना अनुबंध नहीं बढ़ाते हैं,तो टीम को उनकी काफी कमी खलेगी क्योंकि उनके अंदर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की अदभुत क्षमता है.

Advertisement

धोनी ने कहा कि हमने सेंचुरियन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी की, जिसमें गैरी के योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को समझते हैं और जानते हैं कि हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे हासिल करना है. यहां तक की अगर टीम काफी दबाव में भी हो तो भी वह ऐसा कर लेते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के एक अखबार के अनुसार उन्होंने कहा कि गैरी कर्स्टन की जगह भरना काफी मुश्किल होगा और हमें उनकी बहुत कमी महसूस होगी. धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले कहा था कि कर्स्टन परिवार से दूरी के चलते शायद विश्व कप के बाद समाप्त हो रहे अनुबंध को नहीं बढ़ायेंगे और धन राशि बढ़ाने के बावजूद भी वह भारत में नहीं रहेंगे.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘‘कर्स्टन के बेटे अब बड़े हो रहे हैं,जिसका मतलब है कि गैरी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं. धन राशि के अलावा यह भी एक अहम पहलू है.’{mospagebreak}

ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कोच जाइल की जगह लेने पर सहमत हो जायेंगे. वहीं पूरी संभावना है कि जाइल विश्व कप के समाप्त होने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के हाई परफोरमेंस सेंटर के मुख्य कोच का भार संभालेंगे.

कर्स्टन 2007-08 में आस्ट्रेलियाई दौरे के बाद टीम से जुड़े थे और उनकी अगुवाई में टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही जबकि टीम ने केवल एक टेस्ट श्रृंखला गंवायी है.

Advertisement
Advertisement