scorecardresearch
 

भारत के लिये बड़ा झटका होगा कर्स्टन का जाना: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि हाल के वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता में गैरी कर्स्टन की सूझबूझ भरी कोचिंग का अहम योगदान रहा है और विश्व कप के बाद उनका यह पद छोड़ना टीम के लिये बड़ा झटका होगा.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि हाल के वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता में गैरी कर्स्टन की सूझबूझ भरी कोचिंग का अहम योगदान रहा है और विश्व कप के बाद उनका यह पद छोड़ना टीम के लिये बड़ा झटका होगा.

अकरम ने कर्स्टन को विश्व के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताते हुये कहा कि भारत के साथ पिछले तीन वर्ष का उनका जुडाव टीम के लिये शानदार परिणाम लेकर आया.

अकरम ने कहा, ‘गैरी टीम इंडिया के लिये शानदार परिणाम लेकर लाये हैं. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो सर्वश्रेष्ठ कोच देख हैं, वह उनमें से एक हैं. वह काफी शांत व्यक्तित्व वाले हैं और अपना काम बिना किसी होहल्ले के करते हैं.’
इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘वह (गैरी) पर्दे के पीछे से अपनी अच्छी भूमिका निभाते हैं. वह हमेशा व्यवस्थित क्रिकेटर रहे हैं और हमने उनकी कोचिंग में भी वही नजरिया देखा.’ उन्होंने कहा, ‘बतौर खिलाड़ी और बतौर व्यक्ति उनकी काबिलियतों ने टीम इंडिया पर गहरा असर छोड़ा जिससे उन्होंने (खिलाड़ियों) शानदार प्रदर्शन किया. एमएस धोनी और उनके खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में उनकी कमी महसूस करेंगे.’
अकरम ने कहा, ‘प्रबंधन को भी उनकी जगह किसी और को चुनने में काफी मुश्किल होगी. लेकिन मुझे लगता है कि भारत को कर्स्टन के बजाय विश्व कप पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.’{mospagebreak}
इसके अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार अपनी सरजमीं और एक बार उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखलायें 1-1 से ड्रा खेलीं जबकि श्रीलंका को 2009 में घरेलू श्रृंखला में 2-0 से मात दी और श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला 1-1 से ड्रा खेली.

Advertisement

कर्स्टन के कोच रहते ही भारत ने न्यूजीलैंड में 40 साल बाद कोई वनडे श्रृंखला 1-0 से जीती. वर्ष 2009 में ही भारत ने घरेलू वनडे श्रृंखला में श्रीलंका को 3-1 से हराया और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी.

भारत भले ही हाल में दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला 2-3 से हार गया हो लेकिन अकरम का मानना है कि भारत विश्व कप जीत सकता है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ियों के आने के बाद भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और घरेलू मैदानों पर आपके लिये शोर मचाते प्रशंसकों के सामने खेलना हमेशा अलग होता है. यह जाहिर तौर पर आपको उत्साहित करता है.’

Advertisement
Advertisement