पश्चिम बंगाल और झारखण्ड की सीमा पर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बिहार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने शुक्रवार को बताया कि किशनजी के मारे जाने का बिहार में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके बावजूद एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है तथा पटरियों पर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है.