करीब दो सौ समलैंगिक प्रदर्शकारियों ने रविवार को एक दूसरे का चुंबन लेकर पोप बेनेडिक्ट 16वें की स्पेन यात्रा और समलैंगिकता, कंडोम के इस्तेमाल तथा अन्य विषयों पर उनकी नीतियों का विरोध किया.
कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस वक्त चुंबन लिया जबकि कुछ ने उन्हें चिड़ाने की कोशिश की जब पोप बार्सिलोना के कैथ्रेडल जा रहे थे.
इसबीच पोप ने बार्सिलोना के सागरादा फामिला चर्च में गर्भपात का जमकर विरोध किया तथा ‘पुरूष और महिला के बीच प्यार’ का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि केवल प्यार और विश्वास वास्तविक स्वतंत्रता दिला सकते हैं.