मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी और यह खाद 10 रुपये किलो की दर से बेची जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों से खाद बनाए जाने की योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत इंडियन ग्रामीण सर्विसेस कंपनी की मदद से 25 हजार रुपये की लागत का एक संयंत्र लाया जाएगा, जो फूलों की कंपोस्ट खाद बनाएगा। इस कारखाने का गुरुवार को उद्घाटन होगा.
बताया गया है कि फूलों को अलग-अलग पात्रों मे इकट्ठा किया जाएगा और उनसे खाद बनाई जाएगी. इस खाद को 10 रुपये किलो की दर से बेचा जाएगा. यह खाद बाजार में 30 रुपये किलो से ज्यादा की दर से बिकती है.
मालूम हो कि गुरुवार से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है तथा यहां बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचकर पुष्प अर्पित करेंगे. बड़ी संख्या में चढाए जाने वाले फूलों का उपयोग खाद बनाने में हो सकेगा.