scorecardresearch
 

कौन हैं अंजलि दमानिया?

अंजलि दमानिया एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं और महराष्‍ट्र में इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन की सदस्‍य हैं. अंजलि उन दो व्‍हीसलब्‍लोअर में शामिल हैं जिन्‍होंने महाराष्‍ट्र के 72 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का पर्दाफाश किया.

Advertisement
X
अंजलि दमानिया
अंजलि दमानिया

अंजलि दमानिया का नाम उस वक्‍त सुर्खियों में आ गया जब उन्‍होंने बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर महाराष्‍ट्र के सिंचाई घोटाले को दबाने का अरोप लगा दिया.

Advertisement

अंजलि दमानिया एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं और महराष्‍ट्र में इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन की सदस्‍य हैं. अंजलि उन दो व्‍हीसलब्‍लोअर में शामिल हैं जिन्‍होंने महाराष्‍ट्र के 72 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का पर्दाफाश किया.

हालांकि आईएसी की कार्यकर्ता अंजली दमानिया को इस मामले की पड़ताल के दौरान बहुत सी धमकियां मिली थीं लेकिन अंजली उन धमकियों से डरी नहीं और तहकीकात करती रहीं. उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

अजीत पवार को देना पड़ा इस्‍तीफा
गौरतलब है कि सिंचाई घोटाले के खुलासे के बाद महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा और महाराष्‍ट्र की सियासत में भूचाल सा आ गया.

अंजलि ने गडकरी का भी लिया नाम
आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि शरद पवार से कारोबारी रिश्ते होने की वजह से गडकरी ने इस घोटाले को दबा दिया था. अंजलि के मुताबिक सिंचाई घोटाले को सियासी स्तर पर उठाने के लिए वो गडकरी से मदद मांगने गई थी लेकिन गडकरी ने मामला उठाने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement