आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बुधवार को हो रही बैठक नागपुर में खत्म हो गई. इस बैठक में कोच्चि टीम को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है.
आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बुधवार दोपहर बाद खत्म हुई बैठक में फैसला लेकर कोच्चि फ्रैंचाइजी को 30 दिन के बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है. कोच्चि को 30 दिनों के अंदर अपने बर्खास्तगी पर जवाब देना होगा कि क्यों उसे बर्खास्त नहीं किया जाए.
उल्लेखनीय है कि आईपीएल ने पहले ही राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों को बर्खास्त कर दिया है.
कोच्चि टीम की मुश्किलें केवल यही नहीं है. गावस्कर को लेकर भी टीम में एकमत नहीं है. हालांकि कोच्चि टीम के गायकवाड़ ने गावस्कर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. फ्रैंचाइजी का कहना है कि उन्होंने ऐसा तब किया जब गावस्कर को गवर्निंग काउंसिल से निकाला गया.