दिल्ली पुलिस की परिवहन ईकाई द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 36 सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा में अनुराग सिंह ठाकुर, जगदीश शर्मा, वीरेन्द्र कश्यप और डा. बलिराम के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में दिल्ली पुलिस की यातायात ईकाई द्वारा लगाए गए 36 कलोज्ड सर्किट कैमरों को छोड़कर बाकी सभी सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. ये कैमरे उस कंपनी के हैं जिसने कैमरों की आपूर्ति की थी और उन्हें लागू एवं चालू था, उसके साथ वार्षिक रखरखाव ठेके में विवाद होने की वजह से ठीक कार्य नहीं कर रहे हैं.
हालांकि उन्होंने बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी की मदद से वर्ष 2010 में 250 में से तीन, वर्ष 2011 में 442 में से 17 तथा वर्ष 2012 में 67 में से दो मामले सुलझाए गए.
उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा शहर के नौ महत्वपूर्ण स्थानों में 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
रामचंद्रन ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने भी मुंबई शहर को कवर करने के लिए सीसीटीवी लगाने के कदम उठाने की कार्रवाई शुरू की है.