करीब तीन महीने के अंतराल के बाद असम में एनडीएफबी के संदिग्ध वार्ता विरोधियों ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से हमले किए जिनमें एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. कोकराझार जिले में पिछले तीन दिनों में हुई दो घटनाओं में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है.
पुलिस के अनुसार, एडीएफबी समूह के उग्रवादियों ने कोकराझार जिले के चन्द्रशिला अभयारण्य के अंदर बने घरों पर कल शाम करीब नौ बजे हमला किया और अंधाधुंध गोलियां चलाईं. सूत्रों ने कहा कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई.
दूसरी घटना में कल शाम करीब साढ़े नौ बजे उग्रवादियों ने नलबाड़ी गांव में गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई.