scorecardresearch
 

टेस्‍ट में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार

हरभजन सिंह ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर सांस थाम देने वाले अंतिम क्षणों में मोर्ने मोर्कल का कीमती विकेट लेकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 58 रन से रोमांचक जीत दिलाकर आईसीसी रैंकिंग में उसकी बादशाहत बरकरार रखी.

Advertisement
X

हरभजन सिंह ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर सांस थाम देने वाले अंतिम क्षणों में मोर्ने मोर्कल का कीमती विकेट लेकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 58 रन से रोमांचक जीत दिलाकर आईसीसी रैंकिंग में उसकी बादशाहत बरकरार रखी. हाशिम आमला को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया.

Advertisement

हाशिम अमला (नाबाद 127) एक छोर पर अड़े रहे और जब मैच समाप्त होने में केवल नौ गेंद बची थी और भारत के हाथ से मैच और नंबर एक की रैंकिंग फिसलती हुई दिख रही थी तब हरभजन ने मोर्कल के खिलाफ पगबाधा की अपील की और अंपायर की उंगली उठते ही ईडन गार्डन्स जश्न में डूब गया. इस ऑफ स्पिनर ने 59 रन देकर पांच विकेट लिये.

अमला बेहद प्रतिबद्धता के साथ एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने आखिर तक दक्षिण अफ्रीका की हार टालने की भरसक कोशिश की लेकिन जहीर खान के बिना पंगु बने भारतीय आक्रमण के तीन बचे हुए महारथियों विशेषकर हरभजन ने दूसरे छोर से विकेट निकाले. जहीर पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतर पाये थे.

भारत के लिये आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी कायम रखने के लिये इस मैच में जीत जरूरी थी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका नागपुर में पहला टेस्ट मैच पारी और छह रन से जीतकर चोटी पर पहुंचने की होड़ में शामिल हो गया था. भारत की यह अपनी सरजमीं पर 70वीं जीत है जिससे आईसीसी रैंकिंग में उसके पहले की तरह 125 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 120 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार के नाबाद बल्लेबाज हाशिम अमला और एश्वेल प्रिंस ने गुरुवार को संयम से खेलते हुए 43 रन की साझेदारी करके भारतीय दर्शकों को काफी निराश किया. इसी बीच अमला ने 90 गेंदों पर सात चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. हरभजन ने जल्द ही वापसी करते हुए प्रिंस को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ईशांत के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा. {mospagebreak}

इसके सात ओवर बाद भारत को मिश्रा ने दिन की दूसरी सफलता दिलायी. एबी डिविलियर्स (3) इस लेग स्पिनर की गुगली को नहीं समझ पाये और पगबाधा होकर पवेलियन लौटे. हरभजन ने लंच के बाद चौथे ओवर में ही जेपी डुमिनी और फिर डेल स्टेन दोनों को भी पगबाधा आउट करके भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी लेकिन इसके बाद उसे अगले विकेट के लिये 24 ओवर का लंबा इंतजार करना पड़ा.

अमला को पार्नेल के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिसके साथ उन्होंने आठवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की. धोनी ने अपने स्पिनरों पर पूरा भरोसा दिखाया लेकिन आखिर में 91वें ओवर में उन्हें नयी गेंद लेनी पड़ी. इशांत को इसके बाद चौथी गेंद पर ही पार्नेल का विकेट मिल जाता लेकिन सुरेश रैना ने चौथी स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया. पार्नेल को चाय के तुरंत बाद इशांत ने ही हरभजन के हाथों मिड आन पर कैच आउट कराकर दर्शकों में उत्साह भरा. अमला ने इस बीच चाय के विश्राम से पहले मिश्रा की गेंद पर चौका जड़कर लगातार दूसरी पारी में शतक जमाया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दसवां और इस श्रृंखला का तीसरा शतक है.

Advertisement

अमला दक्षिण अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया. इशांत ने पॉल हैरिस को तीसरी स्लिप में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही ईडन गार्डन्स में जीत का जश्न शुरू हो गया था लेकिन अमला और मोर्कल ने भारतीयों को जीत के लिये अगले डेढ़ घंटे तक असहनीय इंतजार कराया. भारत की इस जीत से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. अब दोनों देशों के बीच 21 फरवरी से जयपुर में तीन वनडे की श्रृंखला शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement