पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत राज्य के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि मिट्टी के बने कई मकान गिर गए.
तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश में मिट्टी के बने कई मकान गिर गए और दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों से रात से पेड़ों के उखड़ने का समाचार मिला है.
पुलिस ने बताया कि कोलकाता में एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई जबकि न्यू मार्केट इलाके में सिनेमा हॉल के निकट तीन अन्य लोग घायल हो गए.
दक्षिण 24 परगना जिले में एक मछली विक्रेता प्रेमचंद की करंट लगने से मृत्यु हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब वह विष्णु थाना क्षेत्र के बिबिरहाट में सड़क पर पड़े तार के संपर्क में आया.
उत्तरी 24 परगना जिले के हारोआ थाने के तहत नोआपाड़ा गांव में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
कोलकाता के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं जबकि तेज हवा के कारण 137 पेड़ उखड़ गए हैं जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी के उपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हो रही है.
पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल में पटरियों पर जलजमाव के कारण ईएमयू सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मेट्रो सेवा को भी कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे कल दोपहर तक समुद्र में नहीं जाएं. तटीय क्षेत्रों में ज्वार का भी अनुमान जताया गया है.
क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक जी सी देवनाथ ने कहा कि शुक्रवार अपराह्न ढाई बजे कोलकाता के 30 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था और उसके और गहराने की संभावना है. इससे अगले 24 घंटे में और बारिश होने का अनुमान है.
खराब मौसम के कारण 12 उड़ानों का रास्ता परिवर्तित
खराब मौसम की वजह से अंतरराष्ट्रीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डे की 12 उड़ानों का रास्ता परिवर्तित कर दिया गया.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दोपहर और शाम के समय दृश्यता बहुत ज्यादा कम होने के कारण एयर इंडिया की एक उड़ान सहित 12 उड़ानों का रास्ता परिवर्तित कर उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों सहित आस-पास के अन्य हवाई अड्डों को रवाना कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि दोपहर 12 बजे दृश्यता महज 1,000 मीटर थी जो शाम के समय और खराब हो गयी.