scorecardresearch
 

कर्नाटक: विधायकों की खरीद फरोख्‍त में लगी बीजेपी!

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को लालच देकर तोड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को लालच देकर तोड़ने का प्रयास कर रही है.

कुमारस्वामी ने एक सीडी जारी की है जिसमें बीजेपी विधायक जद(एस) विधायक को 25 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश कर विधानसभा से इस्तीफा दिलवाना चाह रहे हैं.

बीजेपी भी पहले कुमारस्वामी पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगा चुकी है. कुमारस्वामी ने यह सीडी जारी करते हुए कहा है कि वे राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की केंद्र को सिफारिश भेजने की मांग करेंगे.

सीडी में बीजेपी विधायक सुरेश गौड़ा की जद(एस) विधायक एसआर श्रीनिवास से बातचीत का पूरा ब्योरा है. बीजेपी विधायक ने उन्हें 25 करोड़ रुपयों का ऑफर दिया है.

बीजेपी विधायक ने पहले उन्हें 15 करोड़ और पार्टी का टिकट दिलवाने का लालच दिया, लेकिन श्रीनिवास ने कहा कि वे निर्दलीय भी चुनाव जीत सकते हैं और बीजेपी टिकट की उन्हें जरुरत नहीं है. अंत में मामला 25 करोड़ रुपए पर तय हुआ.

Advertisement

हालांकि तुमकुर से बीजेपी विधायक सुरेश गौड़ा ने कहा है कि ये सब उन्हें फंसाने की साजिश है. मूल सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने माना कि सीडी में वे श्रीनिवास से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उनका आरोप है कि बातचीत कहीं और रिकॉर्ड कर उसमें डाली गई है.

कर्नाटक में पिछले कुछ समय से राजनीतिक उटापटक चल रही है. बीजेपी की बीएस येदियुरप्पा सरकार से 16 विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है, जिनमें 11 बीजेपी और 5 निर्दलीय विधायक है.

इसके बाद से ही वहां खरीद फरोख्त के आरोप लगाए जा रहे हैं. जनता दल (एस) और कांग्रेस के एक एक विधायक सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. सदन में विपक्षी विधायकों की घटती संख्या का लाभ सत्ताधारी दल को मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement