scorecardresearch
 

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का संचालन जल्द : मंत्री

राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने शनिवार को कहा, 'उम्मीद है कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) का संचालन जल्द शुरू होगा और संयंत्र के आसपास के इलाकों में रह रहे ग्रामीणों के मन में सुरक्षा को लेकर उठ रहीं आशंकाएं दूर की जाएंगी.'

Advertisement
X
कुडनकुलम
कुडनकुलम

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने शनिवार को कहा, 'उम्मीद है कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) का संचालन जल्द शुरू होगा और संयंत्र के आसपास के इलाकों में रह रहे ग्रामीणों के मन में सुरक्षा को लेकर उठ रहीं आशंकाएं दूर की जाएंगी.'

Advertisement

नारायणसामी ने कहा कि तमिलनाडु के संसद सदस्य इस परमाणु संयंत्र से राज्य को बिजली की आपूर्ति बढ़ाने की मांग पहले से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केएनपीपी में बहुस्तरीय सुरक्षा प्रणाली लगी हुई है. साथ ही यह जिक्र भी किया कि चेन्नई से लगभग 70 किलोमीटर दूर कलपक्कम में मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन सुरक्षित ढंग से कार्य कर रहा है.

Advertisement
Advertisement