एक निजी टीवी चैनल पर रियलिटी शो को लेकर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मशहूर पार्श्व गायिका आशा भोंसले को चिट्ठी लिखी है. एमएनएस ने चिट्ठी में अशा भोंसले से इस टीवी शो से दूर रहने की अपील की है.
कलर्स चैनल पर शुरू होने वाले शो 'सुर क्षेत्र' में आशा भोंसले 3 पाकिस्तानी गायकों के साथ मंच साझा करती दिखेंगी, जिससे एमएनएस नाराज है. एमएनएस ने चैनल को भी इस मसले पर चिट्ठी भेजी है. चैनल के सूत्रों का कहना है कि शो के पहले हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे की एमएनएस उत्तर भारतीयों के विरोध के लिए जानी जाती है.
इससे पहले एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे मुंबई के पेडर रोड पर बनने वाले फ्लाइओवर को लेकर भी धमकी दे चुके हैं कि अगर पेडर रोड फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हुआ तो वो मुंबई में कहीं भी फ्लाइओवर नहीं बनने देंगे. पेडर रोड में बन रहे फ्लाइओवर का लता मंगेशकर ने भारी विरोध किया था और सरकार ने इसके निर्माण पर रोक लगाने का फैसला लिया था.