scorecardresearch
 

आडवाणी ने बांधे मोदी की तारीफों के पुल

गुजरात के विकास के लिये मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर उनकी तरह भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनायें तो भारत विश्व स्तर पर नयी बुलंदियां छू सकता है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

गुजरात के विकास के लिये मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर उनकी तरह भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनायें तो भारत विश्व स्तर पर नयी बुलंदियां छू सकता है.

Advertisement

मोदी के ‘शांति एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव’ के लिये तीन दिन के उपवास के अवसर पर आडवाणी ने कहा, ‘गुजरात में अच्छा प्रशासन है और आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है अगर यह नीति देशभर में अपनायी जाती है तो भारत नयी बुलंदियों को छू लेगा.’

राज्य को विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय मोदी को देते हुए उन्होंने कहा, ‘जो भी उन्होंने :मोदी: छह करोड़ गुजरातियों के बारे में कहा वह सही कह रहे हैं. क्या कोई अन्य प्रांत गुजरात की तरह 11 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सका है.’

उपवास स्थल पर मोदी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘अगले कुछ माह में मोदी की एक एक बात और एक एक शब्द पर गौर किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि एक ओर गुजरात सरकार राज्य को ‘नई ऊंचाइयों’ तक ले जा रही है और दूसरी ओर केन्द्रीय स्तर पर ‘भ्रष्टाचार एवं हताशा’ को लेकर ‘चिंताजनक स्थिति’ है.

Advertisement

जेटली ने कहा, ‘एक ओर हमारे पास केन्द्र में नेतृत्वविहीन सरकार है तो दूसरी ओर गुजरात में हमारे पास ऐसी सरकार है जो राज्य को नयी बुलंदियों पर ले जाने में मदद कर रही है. एक ओर हमारे पास ईमानदारी की राजनीति है और दूसरी ओर भ्रष्टाचार की राजनीति.’

उन्होंने मोदी के उपवास को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि तूफान भूकम्प और साम्प्रदायिक दंगों का सामना करने के बाद सन् 2002 से जिस तरह गुजरात राष्ट्रीय परिदृश्य में उभर कर सामने आया है वह राज्य में राजनीतिक नेतृत्व की ताकत का प्रतीक है. केन्द्र पर संघीय ढांचे को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक के दौरान पिछले हफ्ते सभी राज्यों ने कहा कि देश का संघीय ढांचा कमजोर हो गया है.

Advertisement
Advertisement