पढ़ें योगगुरु बाबा रामदेव के आंदोलन के तीसरे दिन का लाइव अपडेट.
12.15 PM: बाबा रामदेव ने कहा, काला धन वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे. उन्होंने एक बार फिर सीबीआई की स्वायत्तता की मांग दोहराई.
10.00 AM: अनशन के आखिरी दिन बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- कमजोर हाथ ना फहराए तिरंगा.
09.45 AM: बाबा रामदेव ने कहा, सभी पार्टियों से सवाल करेंगे.
09.30 AM: रामदेव ने सरकार पर लगाया आरोप, 65 सालों में लूट के सारे रिकॉर्ड तोड़े, भारत को गरीब बनाने वालों का शाम को खोलेंगे कच्चा-चिट्ठा.
09.00 AM: सरकार अगर रामदेव की मांगे नहीं मानती तो शाम को होगा महाउद्घोष, सरकार के खिलाफ गेम चेंज करेंगे बाबा.
08.40 AM: आज रामदेव के अल्टीमेटम का आखिरी दिन, योगुगुरु ने कहा- अगर भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो भारत को मिलता गोल्ड, रामदेव ने कहा - भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जागे देश.
08.20 AM: रामलीला मैदान में अनशन के दौरान एक लड़की हुई बेहोश, तुरंत पहुंचाया गया मेडिकल कैंप.
08.00 AM: बाबा देश के लोगों से लेंगे आंदोलन की राय, थिंक टैंक से करेंगे मशविरा, फिर सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति.
07.40 AM: रामदेव के दबाव से बेफिक्र सरकार का पलटवार, हरीश रावत ने कहा आंदोलन का है राजनीतिक मकसद, उचित जवाब देगी सरकार.