scorecardresearch
 

LIVE: बाबा रामदेव के आंदोलन का दूसरा दिन

पढ़ें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन के दूसरे दिन का लाइव अपडेट.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

पढ़ें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन के दूसरे दिन का लाइव अपडेट.
11.37 AM: बाबा रामदेव ने कहा, कालाधन लाकर ही रहेंगे
11.36 AM: भ्रष्‍टाचार को जड़ से मिटाना है: बाबा रामदेव
11.35 AM: बाबा रामदेव ने कहा, सरकार चाहती है कि सभी ईमानदार हों, पर सरकार ईमानदार न हो.
08.22 AM: स्वामी रामदेव के अनशन के दूसरे दिन बाबा ने एक बार फिर कालाधन वापस लाने और भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कही है.
08.20 AM: बाबा रामदेव ने कहा, गांव-गांव तक जाएगा उनका आंदोलन.
07.35 AM: बाबा रामदेव ने सुबह-सुबह अपने समर्थकों को योग करवाया.
07.30 AM: रामदेव ने कहा, वे आदर्श व्यवस्था और आदर्श जीवन जैसा समाज लाना चाहते हैं.
07.24 AM: बाबा रामदेव ने कहा है कि वे 12 अगस्त को अगली रणनीति का खुलासा करेंगे. उन्‍होंने सरकार को मांगें
07.15 AM: मानने के लिए 3 दिन का वक्त दिया है. वैसे सरकार के प्रति रामदेव का रुख नरम ही है.
07.10 AM: शुक्रवार को रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन का दूसरा दिन.

Advertisement
Advertisement