scorecardresearch
 

लोजपा के सभी विधान पाषर्द जदयू में शामिल

विपक्षी दल राजद और लोजपा से सत्तारूढ़ दल में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है और सोमवार को रामविलास पासवान नीत पार्टी के बिहार सभी विधानपाषर्द जदयू में शामिल हो गये.

Advertisement
X

विपक्षी दल राजद और लोजपा से सत्तारूढ़ दल में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है और सोमवार को रामविलास पासवान नीत पार्टी के बिहार सभी विधानपाषर्द जदयू में शामिल हो गये.

Advertisement

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में बिहार विधानमंडल के उच्च सदन में लोजपा के सभी तीन सदस्य सत्तारूढ़ जदयू में शामिल हो गये. राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव (नालंदा), राजेंद्र राय (हाजीपुर) और मोहम्मद इसराइल राइन (सहरसा) ने जदयू का दामन थाम लिया.

सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तीन विधानपाषर्दों के नेतृत्व में उनके नेतृत्व वाली लोजपा की इकाइयों का जदयू में विलय हो गया है. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर जदयू में शामिल होने वाले चकाई के विधायक सुमित कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि चारों नेताओं के जदयू में शामिल होने से विकास की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के हाथ मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू बिहार में विपक्ष को कमजोर नहीं कर रहा, बल्कि विरोधी दलों में नेतृत्व की काबलियत तथा दक्षता में कमी है. इसलिए नेता उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Live TV

Advertisement
Advertisement