scorecardresearch
 

सिताब दियारा पहुंचे आडवाणी, शुरू होगी रथयात्रा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बहुचर्चित रथयात्रा की शुरूआत करने बिहार के सिताब दियारा पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में उनकी रथयात्रा शुरू होगी. आडवाणी के साथ अरुण जेटली, सुषमा स्‍वराज और अनंत कुमार भी पहुंचे हैं.

Advertisement
X

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बहुचर्चित रथयात्रा की शुरूआत करने बिहार के सिताब दियारा पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में उनकी रथयात्रा शुरू होगी. आडवाणी के साथ अरुण जेटली, सुषमा स्‍वराज और अनंत कुमार भी पहुंचे हैं. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहले ही वहां पहुंच चुके हैं.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

सुबह-सुबह आडवाणी ने फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी. रथयात्रा को नाम दिया गया है भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना जगाने की यात्रा का लेकिन कहा जा रहा है कि ये आडवाणी के अरमानों की रथयात्रा है- आडवाणी का पीएम बनने का अरमान.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

अन्ना के आंदोलन की वजह से देश में इस वक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त माहौल है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जैसी जनचेतना आज बनी है, 70 के दशक में वही जनचेतना लोकनायक जयप्रकाश ने जगाई थी और इसलिए जेपी का गांव भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी मुहिम के लिए काफी मुफीद है. इसलिए आडवाणी की जनचेतना यात्रा जेपी के गांव सिताब दियारा से ही शुरू हो रही है.

आडवाणी की 41 दिनों की रथयात्रा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाएंगे. कहा ये जा रहा है कि आडवाणी की इस जनचेतना यात्रा का मकसद देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ जगाना है. इस यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी 18 राज्यों में भ्रष्टाचार के ताबूत में ही कील ठोकने का काम करेंगे लेकिन सब ऐसा नहीं मानते. विपक्ष की नजर में ये रथयात्रा आडवाणी के उम्मीदों की रथयात्रा है.

Advertisement

ये रथयात्रा आडवाणी की अपनी उम्मीदों की रथयात्रा है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि खुद आडवाणी इसे हवा दे रहे हैं. रथयात्रा पर निकलने से पहले जब दिल्ली में आडवाणी मीडिया से रूबरू हुए तो इशारों में उन्होंने साफ कर दिया कि वो पीएम पद की दावेदारी से हटे नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement