अभी तक सरकार के जिस फैसले को लेकर हाय तौबा मची हुई थी, उसका असली झटका अब लगेगा. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें जाहिर कर दी हैं.
अक्टूबर महीने के लिए तेल कंपनियों ने 4 महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत का ऐलान किया है. दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत होगी 883 रुपए 50 पैसे. मुंबई में एक सिलेंडर 894 रुपए का मिलेगा. कोलकाता में 913 रुपए और चेन्नई में कीमत होगी 877 रुपए 50 पैसे. ये कीमतें 3 सिलेंडर के बाद लागू होंगी.
गैस से सब्सिडी हटाने का फैसला साल के बीच में आया था इसलिए इस वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीनों में बढ़ी हुई कीमतें 6 नहीं, बल्कि 3 सिलेंडर के बाद लागू होंगी. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आपने अक्टूबर महीने में 3 सिलेंडर ले लिए, तो चौथा सिलेंडर आपको बढ़ी हुई कीमत पर मिलेगा.