जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को दावा किया कि इस बात की संभावना है कि अगले फरवरी-मार्च में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस की करारी हार होगी. स्वामी ने कहा कि वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुये कह सकते हैं कि फरवरी-मार्च में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.
हाल ही में राजग में शामिल होने वाले स्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार और आंतरिक तथा बाह्य आतंकवाद चुनाव प्रचार के पार्टी के प्रमुख मुद्दे होंगे. स्वामी ने तीसरे मोर्चे के उदय की संभावनाओं पर कहा कि वर्तमान समय पर यह व्यवहारिक नहीं है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि वह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये किसी भी प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.