आईबी ने खुलासा किया है कि लिट्टे भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री चिदबंरम समेत कई नेताओं पर हमला कर सकता है.
इसके अलावा लिट्टे के निशाने पर डीएमकी चीफ करुणानधि और जी के पिल्लई हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अगले महीने तमिलनाडु की यात्रा पर जाने वाले हैं.