scorecardresearch
 

छह दिन से सुरंग में फंसे श्रमिक को जीवित निकाला गया

निर्माणाधीन सुरंग में पिछले छह दिन से फंसे एक श्रमिक को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस सुरंग के निर्माण का काम उदयपुर जिले की झादोल तहसील में चल रहा है और यह ढह गई थी.

Advertisement
X

Advertisement

निर्माणाधीन सुरंग में पिछले छह दिन से फंसे एक श्रमिक को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस सुरंग के निर्माण का काम उदयपुर जिले की झादोल तहसील में चल रहा है और यह ढह गई थी.

40 वर्षीय नारायण सिंह नामक इस श्रमिक को चौबीस घंटे बचाव कार्य में जुटे 30 इंजीनियरों और 100 मजदूरों ने आज तड़के सवा तीन बजे के करीब सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

सिंह इतना भयभीत था कि उसने किसी से कोई बात नहीं की. डाक्टरों की टीम उसकी जांच में जुटी हुई है. उसे सुरंग से बाहर उसके भाई मामराज और कुछेक इंजीनियरों ने मिलकर निकाला.

सुरंग के बाहर डोडावाली गांव के प्रशासकीय अधिकारीऔर मीडिया कर्मी सिंह को जीवित अवस्था में बाहर निकाले जाने का इंतेजार कर रहे थे.

सिंह डोडावली और झादोल तहसील के राइता के बीच निर्माणाधीन 3.3 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर काम कर रहा था कि तभी पिछले मंगलवार को सुरंग ढह गई और सारा मलबा उसपर आ गिरा जिससे वह सुरंग के अंदर ही फंसा रह गया.

Advertisement

इस सुरंग का निर्माण उदयपुर शहर में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए किया जा रहा है. शुक्रवार को इस सुरंग में एक पाइप डाला गया था और तभी सिंह के साथ संपर्क साधा जा सका. उसके बाद से ही बचाव दल सिंह को बचाने के काम में जुट गया था.

सिंह तक पहुंचने के लिए एक 22 मीटर सुरंग खोदी गई और इसके लिए राजधानी दिल्ली से एक खास किस्म की हाइड्रोलिक ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई.

सिंह को सांस की तकलीफ न हो इसलिए आक्सीजन सिलेंडरों से पाइप के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई और इसी पाइप के जरिये उसके पास तक खाद्य पदाथरे को पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement