अस्पतालों में सुविधाओं में वृद्धि को सतत प्रक्रिया बताते हुए केंद्र ने कहा कि देश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या 5,40,328 है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कप्तान सिंह सोलंकी, बी एस ज्ञानादिशिकन के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पहले चरण में एम्स जैसे छह संस्थानों की स्थापना कर रही है. ये संस्थान पटना, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और रिषिकेश में हैं.
उन्होंने बताया कि एम्स जैसे प्रत्येक संस्थान के लिए 840 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.