scorecardresearch
 

आईपीएल बोली विवाद में पवार परिवार के बचाव में उतरे मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित आयुक्त ललित मोदी शुक्रवार को शरद पवार के बचाव में उतर आये. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री और उनके परिवार का आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी की असफल बोली से कोई लेना देना नहीं था.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित आयुक्त ललित मोदी शुक्रवार को शरद पवार के बचाव में उतर आये. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री और उनके परिवार का आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी की असफल बोली से कोई लेना देना नहीं था.

Advertisement

पुणे स्थित सिटी कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध देशपांडे ने पुणे फ्रेंचाइजी लेने की असफल कोशिश की थी. पवार और उनके परिवार की इस कंपनी में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मोदी ने भी दावा किया कि देशपांडे ने निजी बूते पर बोली में भाग लिया था. मोदी ने कहा, ‘सचाई यह है कि वह (पवार) परोक्ष या अपरोक्ष रूप से बोली प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थे.’

उन्होंने कहा, ‘पुणे स्थित सिटी कारपोरेशन के मुख्य प्रमोटर अनिरुद्ध ने तब क्वालीफिकेशन के उद्देश्य से व्यक्तिगत तौर पर बोली में भाग लिया था. उन्होंने क्वालीफाई करने के बाद नये निवेशक साथ ले लिये थे और निवेशकों की सूची में वह और अन्य लोग शामिल थे.’

मोदी ने कहा, ‘पवार और उनके परिवार का बोली के दस्तावेजों और देशपांडे द्वारा लगायी गयी बोली से कोई लेना देना नहीं था. देशपांडे बाद में हार गये थे.’ सहारा ने 1702 करोड़ में पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी थी.

Advertisement
Advertisement