आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर देने के बीसीसीआई के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम ‘गैर-कानूनी’ है क्योंकि बोर्ड ने प्रतिशोध का रास्ता चुन लिया है.
मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि सभी टीमों का दर्जा एकसमान है. सभी को मंजूरी मिली थी. जिस अस्पष्टता के बारे में चिंता जतायी जा रही है, वैसा कुछ नहीं है. यह कदम पूरी तरह गैर-कानूनी है.
उन्होंने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई को विकसित करने के बजाय उन्होंने बदला लेने का रास्ता अपना लिया है और इस तरह वह सिर्फ खेल को ही नुकसान पहुंचायेंगे.
बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स और उसके मालिकों ने जो सभी गैरकानूनी काम किये, उनको बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया. ऐसा क्यों? कौन खेल को चला रहा है. श्रीनिवासन क्या कर रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि अगर कोई भी निर्वाचित अध्यक्ष पर उंगलियां उठाता है तो उसे बीसीसीआई की नाराजगी का सामना करना पड़ता है.
मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह बीसीसीआई की मौजूदा व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं.