scorecardresearch
 

रिटेल व्‍यवसाय में एफडीआई के पक्ष में आए लालू

विभिन्न मोर्चे से आलोचना की शिकार केंद्र की संप्रग सरकार के फैसले के लिए सांत्वना देते राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति का स्वागत किया है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

विभिन्न मोर्चे से आलोचना की शिकार केंद्र की संप्रग सरकार के फैसले के लिए सांत्वना देते राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति का स्वागत किया है.

Advertisement

छपरा में लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश के कारण किसानों का फायदा होगा. उन्हें उत्पादों के लिए अच्छी कीमत प्राप्त होगी. विश्व के नामी गिरामी खुदरा ब्रांड के आगे आने से आम लोगों को भी उचित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं प्राप्त होगी.’

उन्होंने कहा कि लोगों को जहां-तहां से मक्खी भिनभिनाते हुए वस्तुएं नहीं खरीदनी पड़ेगी. लोगों को अपनी पसंद की अच्छी वस्तुएं मिलेंगी. एफडीआई से केंद्र को संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी और विकास तथा कल्याण के काम हो पायेंगे.

गरीब गुरबों की पार्टी का होने दावा करने वाली राजद की ओर से इस प्रकार की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे जाने पर लालू ने कहा, ‘मैं क्या कर सकता हूं. मेरी पार्टी संप्रग सरकार का समर्थन करती है.'

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा विरोध जताये जाने पर लालू ने कहा, ‘इस नीतिगत निर्णय के संबंध में ममता को सहमत करा लिया जाएगा.’

Advertisement
Advertisement