राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का समर्थन करेगी. लालू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, हमारे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए. वह राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं. उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर प्रोन्नति दी जानी चाहिए.’
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर उनकी पार्टी के रूख के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, कलाम एक बार राष्ट्रपति बन चुके हैं. अब अंसारी को बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह योग्य व्यक्ति हैं और राज्यसभा में उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है.’
सपा के वरिष्ठ नेता शहिद सिद्दीकी ने रिपीट शाहिद सिद्दकी ने राष्ट्रपति पद के लिए कलाम के नाम का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए जून में चुनाव होने जा रहा है. इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मई है.