scorecardresearch
 

लालू को कानून तोड़ने में मजा आता है: नीतीश

पटना के एक मतदान केंद्र पर आज वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आदतन कानून तोड़ने वाले की संज्ञा देते हुए कहा कि इसमें उन्हें मजा आता है.

Advertisement
X

Advertisement

पटना के एक मतदान केंद्र पर आज वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आदतन कानून तोड़ने वाले की संज्ञा देते हुए कहा कि इसमें उन्हें मजा आता है.

पटना के बख्तियारपुर स्थित पुराने निरीक्षण बंगला में बने मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा ‘लालू जी आदतन कानून तोड़ने वाले हैं, वह बदल नहीं सकते. उनकी पुरानी आदत है, वह सुधर नहीं सकते.’ उन्होंने कहा ‘लालू जी को कानून तोड़ने में मजा आता है, न वह अपनी बोली से सुधर सकते हैं और न ही काम से.’ नीतीश ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए और नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कानून तोड़ना कोई बहादुरी की बात नहीं है लेकिन कुछ लोगों की ऐसा करने की आदत होती है और उसमें उन्हें मजा आता है. नीतीश ने कहा कि लालू अपने तौर तरीकों से बता देते हैं कि उनमें कोई सुधार नहीं है.

लालू द्वारा कटाक्ष किए जाने का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि वह जब भी बोलते हैं मुद्दों पर बोलते हैं लेकिन अगर उन्हें (लालू) देखें तो वह प्रतिदिन दूसरों पर व्यक्तिगत हमला करते दिखेंगे.

उन्होंने कहा कि अब लालू के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है और अब दोबारा मौका मिलने वाला नहीं है.

Advertisement
Advertisement