पटना के एक मतदान केंद्र पर आज वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आदतन कानून तोड़ने वाले की संज्ञा देते हुए कहा कि इसमें उन्हें मजा आता है.
पटना के बख्तियारपुर स्थित पुराने निरीक्षण बंगला में बने मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा ‘लालू जी आदतन कानून तोड़ने वाले हैं, वह बदल नहीं सकते. उनकी पुरानी आदत है, वह सुधर नहीं सकते.’ उन्होंने कहा ‘लालू जी को कानून तोड़ने में मजा आता है, न वह अपनी बोली से सुधर सकते हैं और न ही काम से.’ नीतीश ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए और नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहते हैं.
उन्होंने कहा कि कानून तोड़ना कोई बहादुरी की बात नहीं है लेकिन कुछ लोगों की ऐसा करने की आदत होती है और उसमें उन्हें मजा आता है. नीतीश ने कहा कि लालू अपने तौर तरीकों से बता देते हैं कि उनमें कोई सुधार नहीं है.
लालू द्वारा कटाक्ष किए जाने का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि वह जब भी बोलते हैं मुद्दों पर बोलते हैं लेकिन अगर उन्हें (लालू) देखें तो वह प्रतिदिन दूसरों पर व्यक्तिगत हमला करते दिखेंगे.
उन्होंने कहा कि अब लालू के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है और अब दोबारा मौका मिलने वाला नहीं है.