नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार के अटैक के बाद उनके धुर विरोध लालू प्रसाद ने नीतीश पर हमला बोला है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश पर आरोप लगाया है कि नीतीश अल्पसंख्यक वोटों के लिए बीजेपी से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अबतक नीतीश संघ के साथ मिलकर सत्ता का सुख भोग रहे थे.
लालू ने नीतीश पर यह इल्जाम भी जड़ा कि लालकृष्ण आडवाणी नीतीश के बहाने नरेंद्र मोदी का पत्ता साफ करने की जुगत में लगे हैं.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार में दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि एनडीए को चाहिए कि वह लोकसभा चुनाव 2014 के लिए अभी से किसी सेक्यूलर प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा कर दे. सारा बवाल यहीं से शुरू हुआ. एनडीए के घटक दल जेडीयू ने यह साफ कर दिया है कि अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नाम आगे किया जाता है, तो वह गठबंधन से खुद को अलग कर लेगा.