पूर्व सांसद सुभाष यादव के साले पंकज कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव और उसके नौकर की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. सुभाष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले हैं.
पप्पू पटना में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए बताये जाते हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार पंकज का शव मंगलवार की सुबह दीघा थाना के पीछे एक मैदान से बरामद किया गया. इसके बाद जब राजीव नगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी मार्ग स्थित उनके घर पर पुलिस पहुंची तो उनके नौकर बबलू का शव भी घर से बरामद किया गया.
बबलू की हत्या गोली मारकर की गई है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं तथा मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है. सूत्रों के अनुसार पप्पू और नौकर ही वर्तमान समय में घर में रह रहे थे. सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल से राज्य सभा सांसद रह चुके हैं.