गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सरकार संसद के अगले सत्र में भूमि अधिग्रहण अधिनियम पेश करने की मंशा रखती है.
चिदंबरम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति ‘अच्छी नहीं है.’ चिदंबरम ने कहा कि बहुत से गांवों में किसान (भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के मुद्दे को लेकर) विरोध कर रहे हैं. इसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है, यह बहुत अफसोस की बात है.
पड़ोसी देश पाकिस्तान की चर्चा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ वार्ता को जारी रखना होगा, लेकिन हमारी प्राथमिकता अब यह देखना है कि 26/11 के हमले के वास्तविक प्रणेताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाए.