ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण पर किसानों के साथ अब राहुल गांधी भी खड़े हो गए हैं. राहुल ने परसौल गांव में धरना दे दिया है. जमीन अधिग्रहण पर ज्यादा मुआवजे की मांग कर रहे सैकड़ों किसानों के साथ रहुल गांधी ने पुरसौल गांव में धरन दे दिया है.
राहुल ने कहा है कि जबतक सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेती, वो धरने पर ही बैठे रहेंगे. यानी जब तक किसनों की मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक राहुल पुरसौल गांव में ही रहेंगे.
राहुल ने तय किया कि वो किसानों के साथ धरना देंगे. धरने पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह भी बैठे हैं. इस बीच, यूपी सरकार ने परसौल और भट्टा गांव में लगी धारा 144 हटा दी है.