scorecardresearch
 

दीवार गिरने से कोंकण रेलवे ठप, 7 ट्रेनें रद्द

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते रत्नागिरी में सौ मीटर ऊंची एक दीवार रेल की पटरियों पर गिर गई. हादसा कोमेंडी इलाके के पास कोंकण रेल रूट पर हुआ.

Advertisement
X
कोंकण रेलवे
कोंकण रेलवे

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते रत्नागिरी में सौ मीटर ऊंची एक दीवार रेल की पटरियों पर गिर गई. हादसा कोमेंडी इलाके के पास कोंकण रेल रूट पर हुआ.

Advertisement

ये दीवार पहाड़ से चट्टानों को गिरने से रोकने के लिए बनाई गई थी लेकिन लगातार भारी बारिश के बाद ये दीवार अचानक धराशायी हो गई.

मलबा रेल ट्रैक पर बिखरा पड़ा है. घटना के बाद कोंकण रेल रूट पूरी तरह ठप हो गया है. फिलहाल इस रूट की सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि छह ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है.

रेल प्रशासन के मुताबिक इस रूट पर रेल ट्रैफिक दोबारा शुरू करने में अभी कम से कम दो दिन का वक्त लगेगा.

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं-
मंगलोर जंक्शन एक्सप्रेस
मत्स्यगंधा एक्सप्रेस
जनशताब्दी एक्सप्रेस
सावंतवाडी एक्सप्रेस
राजरानी एक्सप्रेस
मांडवी एक्सप्रेस और
नेत्रावती एक्सप्रेस.

इनके अलावा जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
मंगला एक्सप्रेस
ओखा एक्सप्रेस
कोंकण कन्या एक्सप्रेस
निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस राजधानी
निजामुद्दीन कोच्चि दुरंतो एक्सप्रेस
दिल्ली एर्नाकुलम गरीबरथ.

Advertisement
Advertisement